संदेश

Artificial intelligence लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Chrome ब्राउज़र अब खत्म हो जाएगा ?

चित्र
  Chrome Browser अब खत्म हो जाएगा? देश दुनिया मे Technology कि बढ़ती मान्ग और आवश्यक्ता ने book और library जैसी महत्वपूर्ण जगह से हमे मानो बेदखल कर दिया हो l book और library ही नही technology ने रिश्ते कि अहमियत भी कम कर दिया है।  जब भी हमें कहीं कोई dought होता है तो पुस्तक से पहले हमें chrome याद आता है तुरंत search करो और second मे जवाब आपके सामने आ जाता है फिर किताबों को देखने का कोई महत्व नहीं होता है। आगामी समय में AI सारे वर्तमान social media को भी खा जाएगा ऐसा लगता है लेकिन जाहिर है कि आने वाले समय में सोशल मीडिया में बहुत हद तक सुधार होगा। सबसे पहले हम dought clear करने के लिए गूगल सर्च कर लेते हैं या फिर किसी जानकारी हासिल करने के लिए google search कर लेते हैं लेकिन आज के पीढ़ी में लगभग सारे सोशल मीडिया में AI features शामिल कर दिए हैं जिससे अब dought clear हेतु किसी पर्टिकुलर सर्च इंजन में जाने की भी जरूरत नहीं हैं ,जिस सोशल मीडिया को ड्राइव कर रहे हैं उसी में AI का प्रयोग करके dought clear कर सकते हैं यहां गूगल सर्च इंजन की आवश्यकता नहीं पड़ी,लेकिन AI लिमिट जानकार...