रणजी ट्रॉफ़ी के बारे मे वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं:
रणजी ट्रॉफ़ी के बारे मे वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं: इतिहास,वर्तमान संरचना से लेकर लगातार जितने वाली टीम imageresourses: wikipedia इतिहास : रणजी ट्रॉफ़ी (भारत के पहले टेस्ट क्रिकेटर रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया है उन्होंने 1896 से 1902 तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला था) शुरूआत मे इसका नाम "भारतीय क्रिकेट चैम्पियनशिप" रखा गया था, इसकी शुरुआत साल 1934 में हुई थी,ट्रॉफी को पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह ने कुमार श्री रणजीत सिंह जी, नवानगर के जाम साहिब की याद में दान किया था. 1935 में इसका नाम बदलकर रणजीत सिंहजी के नाम पर रखा गया , जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय थे ,उन्होंने 1896 से 1902 तक इंग्लैंड के लिए खेला). भारत की घरेलू (अपने ही देश मे अर्थात् क्षेत्रीय और राज्य क्रिकेट संघों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमें इसमें भाग लेती हैं) क्रिकेट प्रतियोगिता है. यह भारत का सबसे पुराना क्रिकेट टूर्नामेंट है. इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) करता है अतः रणजी ट्रॉफ़ी का पहला सीरीज़ 4 नवंबर 1934 से 12 मार्च, 1935 तक च...