छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर (दिल्ली) के नाम से मशहूर " गांधी चौक " बिलासपुर : छत्तीसगढ़ को सिविल सेवक देने वाली औद्योगिक स्थल
छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर (दिल्ली) के नाम से मशहूर " गांधी चौक " बिलासपुर : छत्तीसगढ़ को सिविल सेवक देने वाली औद्योगिक स्थल परिचय : छत्तीसगढ़ मे इस जगह को CGPSC के छात्रों का निवास स्थान कहें, रहीशी इलाका कहें, गढ़ कहें या फ़िर हब तो ज़रा भी अतिश्योक्ति नही होगी. छत्तीसगढ़ के लोग समझ चुके होंगे हम किस जगह कि बात कर रहे हैं, जी हां! आपने बिल्कुल सही समझा हम बात कर रहे हैं CGPSC मे वर्चश्व या दबदबा रखने वाले जगह छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर और राजेन्द्र नगर के नाम से मशहूर इलाका गांधी चौक, बिलासपुर की. दिन-ब-दिन गांधी चौक बिलासपुर मे छात्रों कि भागीदारी बढोत्तरी मे है और यकिनन वर्तमान आंकडे बताते हैं कि इस इलाके मे आने वाले समय मे सबसे बड़ा अंतर छात्रों की जनसांख्यिकी कि होगी। इस इलाके मे आसानी से आपको सड़कें किताबों की दुकानों, पुस्तकालयों, किराये के मकानों और भोजनालयों अर्थात् यह जगह कोचिंग उद्योग के साथ सहायक व्यवसायों से भरी पड़ी दिख जायेगी. यह जान कर हैरानी होगी कि इस गांधी चौक क्षेत्र मे लगभग 30 - 35 कोचिंग संस्थान हैं और लगभग उतने ही लाइब्रेरी हैं अगर पूरे बिलासपुर शह...