संदेश

जनवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर (दिल्ली) के नाम से मशहूर " गांधी चौक " बिलासपुर : छत्तीसगढ़ को सिविल सेवक देने वाली औद्योगिक स्थल

चित्र
 छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर (दिल्ली) के नाम से मशहूर " गांधी चौक " बिलासपुर : छत्तीसगढ़ को सिविल सेवक देने वाली औद्योगिक स्थल  परिचय : छत्तीसगढ़ मे इस जगह को CGPSC के छात्रों का निवास स्थान कहें, रहीशी इलाका कहें, गढ़ कहें या फ़िर हब तो ज़रा भी अतिश्योक्ति नही होगी.  छत्तीसगढ़ के लोग समझ चुके होंगे हम किस जगह कि बात कर रहे हैं, जी हां! आपने बिल्कुल सही समझा हम बात कर रहे हैं CGPSC मे वर्चश्व या दबदबा रखने वाले जगह छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर और राजेन्द्र नगर के नाम से मशहूर इलाका गांधी चौक, बिलासपुर की. दिन-ब-दिन गांधी चौक बिलासपुर मे छात्रों कि भागीदारी बढोत्तरी मे है और यकिनन वर्तमान आंकडे बताते हैं कि इस इलाके मे आने वाले समय मे सबसे बड़ा अंतर छात्रों की जनसांख्यिकी कि होगी। इस इलाके मे आसानी से आपको सड़कें किताबों की दुकानों, पुस्तकालयों, किराये के मकानों और भोजनालयों अर्थात् यह जगह कोचिंग उद्योग के साथ सहायक व्यवसायों से भरी पड़ी दिख जायेगी. यह जान कर हैरानी होगी कि इस गांधी चौक क्षेत्र मे लगभग 30 - 35 कोचिंग संस्थान हैं और लगभग उतने ही लाइब्रेरी हैं अगर पूरे बिलासपुर शह...

Internet कैसे काम करता है सारी सूचनाएं कैसे मिल पाती है ? जानते हैं आप?

चित्र
     Internet कैसे काम करता है सारी सूचनाएं कैसे मिल पाती है ? जानते हैं आप?  image from: wikipedia  नमस्कार दोस्तों! जब हम internet use करते हैं तो कभी न कभी मन मे कुछ सवाल जरुर आये होंगे जैसे - हमारे पास सारी सूचनाएं कहाँ से आती है और कहाँ चली जाती है ? जो हम delete करते हैं वे सब कहां रहती हैं जिसे हम पुनः एक समय मे backup कर लेते हैं ऐसे ही और तमाम जानकारियो से रुबरू होंगे और अपनी ग्यान को बढ़ाते हैं.  image from wikipedia  Internet का अर्थ   इंटरनेट शब्द का इस्तेमाल 1849 की शुरुआत में किया गया था, जिसका अर्थ है परस्पर जुड़ा हुआ या एक दूसरे से जुड़ा हुआ । इंटरनेट शब्द सबसे अधिक इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर नेटवर्क की वैश्विक प्रणाली को संदर्भित करता है इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब शब्द अक्सर एक दूसरे के स्थान पर इस्तेमाल किए जाते हैं; वेब पेज देखने के लिए वेब ब्राउज़र का उपयोग करते समय "इंटरनेट पर जाना" बोलना आम बात है । हालाँकि, वर्ल्ड वाइड वेब , या वेब , बड़ी संख्या में इंटरनेट सेवाओं में से केवल एक है, [ 19 ] हाइपरलिंक और यूआरएल द्वारा लिंक किए गए...

रणजी ट्रॉफ़ी के बारे मे वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं:

चित्र
 रणजी ट्रॉफ़ी के  बारे मे वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं: इतिहास,वर्तमान संरचना से लेकर लगातार जितने वाली टीम  imageresourses: wikipedia  इतिहास   : रणजी ट्रॉफ़ी (भारत के पहले टेस्ट क्रिकेटर रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया है उन्होंने 1896 से 1902 तक इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेला था) शुरूआत मे इसका नाम "भारतीय क्रिकेट चैम्पियनशिप" रखा गया था, इसकी शुरुआत साल 1934 में हुई थी,ट्रॉफी को पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह ने कुमार श्री रणजीत सिंह जी, नवानगर के जाम साहिब की याद में दान किया था. 1935 में इसका नाम बदलकर रणजीत सिंहजी के नाम पर रखा गया , जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय थे ,उन्होंने 1896 से 1902 तक इंग्लैंड के लिए खेला).  भारत की घरेलू (अपने ही देश मे अर्थात् क्षेत्रीय और राज्य क्रिकेट संघों का प्रतिनिधित्व करने वाली टीमें इसमें भाग लेती हैं) क्रिकेट प्रतियोगिता है. यह भारत का सबसे पुराना क्रिकेट टूर्नामेंट है.  इसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) करता है अतः रणजी ट्रॉफ़ी का पहला सीरीज़ 4 नवंबर 1934 से 12 मार्च, 1935 तक च...

GATE Exam केवल B.Tech वाले ही नही M.A./MSc वाले भी दे सकते हैं.

चित्र
 GATE Exam केवल B.Tech वाले ही नही M.A./MSc वाले भी दे सकते हैं? imageresourse:wikipedia  क्या है GATE Exam  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में शिक्षित अभियंताओं तथा शोधार्थियों की पहचान भारत में ही नहीं पुरे विश्व में है। ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा के लिए आजतक बहुत लोगों को जानकारी नही थी कि GATE Qualify MA वाले भी कर सकते हैं, हां बिल्कुल सही सुन रहें हैं आप Master of Art वाले भी यह एग्जाम दे सकते हैं लेकिन सभी MA वाले नही, केवल वे लोग जो निचे दिये हुए विषय मे पुर्ण  हो खास बात यह है कि इस एग्जाम मे कोइ आयु सीम नही है . इंजीनियरिंग या  साइंस के क्षेत्र में गेट का एग्जाम बहुत ही मायने रखता है क्योंकि इसके बलबूते पर ही इसमें मास्टर्स डिग्री की जाती है. एग्जाम का स्तर (level):  यह भारत स्तर पर आयोजित होने वाली एक ऐसी परीक्षा होती है जिसे केवल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या साइंस क्षेत्र के ग्रेजुएट छात्र ही दे सकते हैं, अन्य कोई नही,इसे भारत की IIT या IIS के द्वारा आयोजित करवाया जाता है और वह भी सभी तरह की IIT इसे आयोजित नहीं करती ह...

यूपीएससी(UPSC)सिविल सेवा प्रारंभिक 2025 परीक्षा नोटिस जारी:

चित्र
 यूपीएससी(UPSC)सिविल सेवा प्रारंभिक 2025 परीक्षा नोटिस जारी: image resourses :bussines standard  image resourses :the economic times  ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया भी 22 जनवरी यानी से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथी 11 फरवरी 2025 है। उसके  साथ ही आवेदन पत्र में संशोधन 12 - 18 फरवरी तक किया जा सकता है, यूपीएससी(UPSC)सिविल सेवा प्रारंभिक 2025 परीक्षा नोटिस जारी:आधिकारिक अधिसूचना देखें तथा आवेदन करने हेतु सीधा लिंक यहां देखें: https://upsconline.gov.in/upsc/OTRP/ यूपीएससी सीएसई अधिसूचना 2025 पीडीएफ : अधिसूचना में खालि पदों की संख्या, पंजीकरण प्रक्रिया, परीक्षा तिथि, पैटर्न और यूपीएससी परीक्षा 2025 में उपस्थित होने के लिए आवश्यक जानकारी शामिल है। अधिसूचना पीडीएफ लिन्क इस ब्लॉग में प्रदान की गई है https://upsconline.gov.in/upsc/OTRP/ इस ब्लॉग में सुविधा हेतु UPSC CSE भर्ती के लिए आवेदन करने का सीधा लिंक उपर्युक्त भी दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार दिए गए लिंक से  11 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2025 के लिए आवेदन ...

UPSC Preliminary Exam Online Application Link 2025:

चित्र
UPSC Preliminary Exam Online Application Link 2025: image resourses :the economic times  image resourses :bussines standard  UPSC Civil Services Exam (CSE) 2025 Notification, Application Form Live Updates: UPSC CSE notification were released in February, the Commission this year is releasing the notification and starting the application from January 22. The online application forms are available at - https://upsconline.gov.in/upsc/OTRP/ The Union Public Service Commission (UPSC) released CSE 2025 notification January 22. This year, 979 Posts are on offer, Candidates can check this year’s detailed information notice syllabus and exam pattern - PDF link is here : https://upsconline.gov.in/upsc/OTRP/ The online registration process has also started from January 22 and the last date to apply is February 11, 2025 . Along with this, amendments in the application form can be done till 12th - 18th February. Interested candidates can submit their applications from the given link till ...

Usha_Vance ,Donald trumph के एक तारिफ़ से दुनिया भर मे Google Trending करने लगी | भारत से है सम्बन्ध!

चित्र
 उषा वेन्स, Donald trumph के एक तारिफ़ से दुनिया भर मे Google Trending करने लगी,भारत से है सम्बन्ध!  image resourses :Diya tv उषा (39) के पति जेडी वेंस ने सोमवार को अमेरिका के 50वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली।ट्रंप के अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने और जेडी वेंस के उप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ट्रंप ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। image resourses :the Economic times ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं जेडी को काफी समय से जानता हूं। ट्रंप ने फिर जेडी की ओर देखा और कहा- मैं उषा को चुनता लेकिन उत्तराधिकार का नियम इस प्रकार से काम नहीं करता। जेडी से ज्यादा समझदार उषाहै कहते ही सबकी हंसी गुन्ज गयी |" image resourses :hindustan times  उषा हिंदू हैं और कैलिफोर्निया में रहने वाले भारतीय प्रवासी दंपति के यहां जन्मीं ,पेशेसे वे एक सफ़ल वकिल थी (2024 इस्तिफ़ा)!  व्यक्तिगत विवरण :  जन्म-उषा बाला चिलुकुरी 6 जनवरी, 1986 (आयु 39) सैन डिएगो काउंटी, कैलिफोर्निया , यू.एस. राजनीतिक दल-रिपब्लिकन (2022 से)अन्य राजनीतिक संबद्धताएं डेमोक्रेटिक (2014 तक) स्वतंत्र (2014–202...