GATE Exam केवल B.Tech वाले ही नही M.A./MSc वाले भी दे सकते हैं.
GATE Exam केवल B.Tech वाले ही नही M.A./MSc वाले भी दे सकते हैं?
क्या है GATE Exam
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में शिक्षित अभियंताओं तथा शोधार्थियों की पहचान भारत में ही नहीं पुरे विश्व में है।
ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा के लिए आजतक बहुत लोगों को जानकारी नही थी कि GATE Qualify MA वाले भी कर सकते हैं, हां बिल्कुल सही सुन रहें हैं आप Master of Art वाले भी यह एग्जाम दे सकते हैं लेकिन सभी MA वाले नही, केवल वे लोग जो निचे दिये हुए विषय मे पुर्ण
हो खास बात यह है कि इस एग्जाम मे कोइ आयु सीम नही है .
इंजीनियरिंग या साइंस के क्षेत्र में गेट का एग्जाम बहुत ही मायने रखता है क्योंकि इसके बलबूते पर ही इसमें मास्टर्स डिग्री की जाती है.
एग्जाम का स्तर (level):
यह भारत स्तर पर आयोजित होने वाली एक ऐसी परीक्षा होती है जिसे केवल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या साइंस क्षेत्र के ग्रेजुएट छात्र ही दे सकते हैं, अन्य कोई नही,इसे भारत की IIT या IIS के द्वारा आयोजित करवाया जाता है और वह भी सभी तरह की IIT इसे आयोजित नहीं करती है इस पर किसी एक राज्य का एकाधिकार नही होता है और ना ही इसे किसी राज्य की सरकार अपनी और से आयोजित करवा सकती है। यह भारत सरकार के केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के तहत डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एजुकेशन के तहत आयोजित होने वाली परीक्षा होती है।
एग्जाम का Mode :
GATE एग्जाम हमेशा से ही online यानी CBT mode मे ही हुआ है अर्थात् इस एग्जाम का test online mode है यह एग्जाम offline नही होता है.
क्या साल मे 2 बार एग्जाम होता है
भारतीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा IIS व IIT इसे यानी गेट को वर्ष में केवल एक बार ही आयोजित करया जाता है क्योंकि उसके तहत MasterDegree में admition कराया जाता है। हालांकि हर साल प्रत्येक IIT या IIS को आयोजन कराने का मौका मिलता है यानी 2023 में किसी आईआईटी ने गेट परीक्षा का आयोजन करवाया होगा तो उससे अगले वर्ष किसी अन्य आईआईटी ने द्वारा कराया जायेगा.
भारत मे कुल 23 IITs हैं जो निम्नांकित है -
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी कानपुर
आईआईटी रुड़की
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी गुवाहाटी
आईआईटी चेन्नई
आईआईटी मुंबई
आईआईटी इन्दौर
आईआईटी रोपन
आईआईटी भुब्नेश्वर
आईआईटी गांधीनगर
आईआईटी हैदराबाद
आईआईटी जोधपुर
आईआईटी पटना
आईआईटी मंडी
आईआईटी वाराणसी
आईआईटी पलक्कण
आईआईटी तिरूपति
आईआईटी धनबाद
आईआईटी भिलाई
आईआईटी गोआ
आईआईटी जम्मु
आईआईटी धारवाड
ज्यादा जानकारी -
Gate exam को और भी ज्यादा जनना हो तो यह official website का link है यहां आपको MCQ व PYQ मिल जाती है - https://gate2025.iitr.ac.in/
GATE कि पात्रता :
01.अगर आपने BE करा हो यानी Bach.of Engineering या
02.आपने टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री ले ली हो या उसके अंतिम वर्ष में हो अर्थात आपकी BTech पूरी हो चुकी हो या अंतिम वर्ष हो या
03.आपने आर्किटेक्चर की डिग्री ले ली हो या उसके अंतिम वर्ष में हो या
04.साइंस में मास्टर डिग्री ली हुई हो या इसके अंतिम वर्ष में हो
GATE एग्जाम के SABJECTS - गेट के एग्जाम में कुल 29 विषय होते हैं जो निम्न्लिखित है -
एयरोस्पेस इंजीनियरिंग,एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग,आर्किटेक्चर व प्लानिंग,बायोमेडिकल,बायो टेक्नोलॉजी,सिविल इंजीनियरिंग,केमिकल इंजीनियरिंग,कंप्यूटर साइंस व इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी,केमिस्ट्री,इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग,इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग,एनवायरनमेंट साइंस व इंजीनियरिंग,इकोलॉजी,जियोलॉजी,मरीन इंजीनियरिंग,नवल आर्किटेक्चर,इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग,मैथमेटिक्स,मैकेनिकल इंजीनियरिंग,माइनिंग इंजीनियरिंग,पेट्रोलियम इंजीनियरिंग,फिजिक्स,इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग,प्रोडक्शन इंजीनियरिंग,टेक्सटाइल इंजीनियरिंग,फाइबर साइंस
इंजीनियरिंग, साइंस,लाइफ साइंस,सोशल साइंस,स्टेटिस्टिक्स !
गेट की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है?
जी हां, गेट की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होती है गलत उत्तर देने पर ⅓ मार्क्स की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी!
GATE EXAM आवेदन FEE -
01.महिला/SC/ST/PwD उम्मीदवार (प्रति टेस्ट पेपर): 900 रुपये या 1350 रुपये late fees.
02.विदेशी नागरिकों सहित अन्य उम्मीदवार (पप्रत्येक टेस्ट पेपर): 1800 रुपये या 2,300 रुपये late fee के साथ |

.jpeg)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें