Internet कैसे काम करता है सारी सूचनाएं कैसे मिल पाती है ? जानते हैं आप?

    

Internet कैसे काम करता है सारी सूचनाएं कैसे मिल पाती है ? जानते हैं आप? 

image from: wikipedia 


नमस्कार दोस्तों!

जब हम internet use करते हैं तो कभी न कभी मन मे कुछ सवाल जरुर आये होंगे जैसे - हमारे पास सारी सूचनाएं कहाँ से आती है और कहाँ चली जाती है ? जो हम delete करते हैं वे सब कहां रहती हैं जिसे हम पुनः एक समय मे backup कर लेते हैं ऐसे ही और तमाम जानकारियो से रुबरू होंगे और अपनी ग्यान को बढ़ाते हैं. 

image from wikipedia 

Internet का अर्थ 
इंटरनेट शब्द का इस्तेमाल 1849 की शुरुआत में किया गया था, जिसका अर्थ है परस्पर जुड़ा हुआ या एक दूसरे से जुड़ा हुआ । इंटरनेट शब्द सबसे अधिक इंटरकनेक्टेड कंप्यूटर नेटवर्क की वैश्विक प्रणाली को संदर्भित करता है इंटरनेट और वर्ल्ड वाइड वेब शब्द अक्सर एक दूसरे के स्थान पर इस्तेमाल किए जाते हैं; वेब पेज देखने के लिए वेब ब्राउज़र का उपयोग करते समय "इंटरनेट पर जाना" बोलना आम बात है । हालाँकि, वर्ल्ड वाइड वेब , या वेब , बड़ी संख्या में इंटरनेट सेवाओं में से केवल एक है, [ 19 ] हाइपरलिंक और यूआरएल द्वारा लिंक किए गए दस्तावेज़ों (वेब ​​पेज) और अन्य वेब संसाधनों का एक संग्रह ।
image from : exitlag 


इतिहास 

1960 के दशक में, कंप्यूटर वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर संसाधनों के समय-साझाकरण के लिए प्रणालियों को विकसित करना शुरू किया ,
जेसीआर लिक्लिडर ने बोल्ट बेरानेक और न्यूमैन में काम करते हुए एक सार्वभौमिक नेटवर्क का विचार प्रस्तावित किया , इसके बाद आती है ARPANET, इसका विकास दो नेटवर्क नोड्स के साथ शुरू हुआ जो 29 अक्टूबर 1969 को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजिल्स (UCLA) और स्टैनफोर्ड रिसर्च इंस्टीट्यूट (अब SRI इंटरनेशनल) के बीच जुड़े हुए थे। अतः भविष्य के विकास के संकेत में, 1971 के अंत तक 15 साइटें युवा ARPANET से जुड़ी थीं। 
 
इसके बाद, ARPANET धीरे-धीरे संयुक्त राज्य अमेरिका में दूरस्थ केंद्रों और सैन्य ठिकानों को जोड़ते हुए एक विकेन्द्रीकृत संचार नेटवर्क के रूप में विकसित हुआ। ARPANET को 1990 में बंद कर दिया गया। सेमीकंडक्टर तकनीक और ऑप्टिकल नेटवर्किंग में निरंतर प्रगति ने इसके मूल में नेटवर्क के विस्तार और जनता को सेवाएं प्रदान करने में वाणिज्यिक भागीदारी के लिए नए आर्थिक अवसर पैदा किए। 
अतः 1 Gbit/s, 10 Gbit/s या अधिक पर संचालित फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क पर बढ़ती मात्रा में डेटा उच्च और उच्च गति से प्रेषित होता है.
image from :slideshare 


संरचना 

इंटरनेट के लिए एक सर्वर रूम होता है जिसमें सभी सूचनाएं स्टोर होती हैं.यह सर्वर आपस में ऑप्टिकल फाइबर केबल (Optical Fiber Cable) द्वारा जुड़े होते हैं. 
 
कोई भी कंपनी, संस्था या सरकार अपने नेटवर्क को मेंटेन करने के लिए जिम्मेदार होती है.
ये cable बालों से भी पतले होते हैं इस केबल को महासागरों में डाले जाते हैं इन्हीं के जरिए एक देश से दूसरे देश कनेक्ट रहते हैं. पहले इंटरनेट की सुविधा सिर्फ टेलीफोन लाइन के द्वारा दी जाती थी लेकिन आज टेलीकॉम कंपनियां लोगों को स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने के लिए Satellite के जरिये नेट का इस्तेमाल करने की सुविधा देती है(क्योंकि satellite use से internet कि स्पीड कब रहती है) .इंटरनेट पर किसी भी देश का कब्जा नहीं है. हमने 8 लाख किलोमीटर से भी ज्यादा लम्बाई वाले ऑप्टिकल फाइबर केबल समुद्र में बिछाये हैं जिसमे हमारे इंटरनेट का 90 % इस्तेमाल होता है.
image from : Diagram 

image from :zeenews 

opticle fiber cable में कांच या प्लास्टिक के फ़ाइबर होते हैं ये केबल, तांबे के केबलों की तुलना में ज़्यादा Data Transfer कर सकते हैं. इनका इस्तेमाल घरों और कार्यालयों में इंटरनेट, फ़ोन, और टीवी सेवाओं के लिए किया जाता है. 
• ऑप्टिकल फ़ाइबर केबल में एक से लेकर कई सौ ऑप्टिकल फ़ाइबर होते हैं. 
• ये फ़ाइबर, मानव बाल के बराबर व्यास के होते हैं. 
• इनमें प्रकाश की गति से डेटा ट्रांसफ़र होता है. 
• इनमें उच्च बैंडविड्थ होती है. 
• इनका इस्तेमाल लंबी दूरी पर Data Transfer करने के लिए किया जाता है. 
• इनका इस्तेमाल दूरसंचार सेवाओं, जैसे कि इंटरनेट, टेलीविज़न, और टेलीफ़ोन में किया जाता है. 
image from :India mart


कार्य कैसे करता है यह cable 

ऑप्टिकल फ़ाइबर केबल नेटवर्क को कनेक्ट करने के लिए, फ़्यूज़न स्प्लिसर या कनेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है. फ़ाइबर ऑप्टिक केबल को राउटर या स्विच से कनेक्ट करने के लिए, मीडिया कनवर्टर की ज़रूरत होती है.
image from wikipedia 


Data's  store कहाँ होता है :

 इंटरनेट दुनियाभर के डेटा का एक जाल है. हम जो भी सूचनाएं इंटरनेट पर सर्च करते हैं, वह कहीं न कहीं स्टोर है.
इंटरनेट के लिए एक सर्वर रूम होता है जिसमें सभी सूचनाएं स्टोर रहती हैं.(यह सर्वर आपस में ऑप्टिकल फाइबर केबल (Optical Fiber Cable) द्वारा जुड़े होते हैं, आधुनिक कंप्यूटरों में, हार्ड डिस्क ड्राइव (HDD) या सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSD) का उपयोग आमतौर पर सेकेंडरी स्टोरेज के रूप में किया जाता है।)
डाटा अनेक फिजिकल तथा वर्चुअल सर्वर्स पर स्टोर रहता है, इसी स्टोर हाउस को क्लाउड कहते हैं। इस क्लाउड की कोई एक लोकेशन तय नहीं है। यह किसी कंपनी के डाटा सेंटर में भी हो सकता है या फिर थर्ड पार्टी के डाटा सेंटर में।
हमारे ई-मेल पर आया या हमारे द्व‌ारा भेजा गया मेल, फेसबुक पर डाला गया कंटेंट और ब्लॉग सबकुछ क्लाउड पर ही स्टोर रहता है। गूगल ड्राइव या ड्रॉप बॉक्स भी इसी कम्प्यूटिंग के उदाहरण हैं।
सर्वर के जरिये यह हम तक पहुंचता है. दुनियाभर की इन्हीं सूचनाओं के मिलने से, सर्वर के जुड़ने से इंटरनेट बनता है. सूचनाएं जहां स्टोर रहती हैं, उसे सर्वर कहा जाता है और सर्वर फाइबर ऑप्टिक्स केबल द्वारा जुड़े होते हैं.
image from :stock cake 


बाकी जानकारी अगले slide पर दिया जायेगा.


नोट : कुछ जानकारी wikipedia से लिया गया है.



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

छत्तीसगढ़ का मुखर्जी नगर (दिल्ली) के नाम से मशहूर " गांधी चौक " बिलासपुर : छत्तीसगढ़ को सिविल सेवक देने वाली औद्योगिक स्थल

गांधी चौक बिलासपुर CGPSC भावी कलेक्टरो कि यात्रा,दर्द और सफ़लता : एक विवेचना

शिक्षित हो? कैसे चुनें एक अच्छा नेता? नेता चुनना है या समाजिक सेवक? हमारा हर एक वोट सुनहरे भविष्य के लिये.