छत्तीसगढ़ के छात्र को मिला 76 लाख का पैकेज, IIT छोड़ NIT आया और मिला ये जॉब.
शायद यह पैकेज छत्तीसगढ़ का अबतक का सबसे बड़ा पैकेज है, जी हां छत्तीसगढ़ के होनहार छात्र को असाधारण उपलब्धि हासिल हुई है। आप भी पढ़िए उनकी प्रेरणात्मक कहानी -
Photofrom:jhuthasach https://share.google/images/qjt5UTskub5hsAsz4
Success Story : जी हां! आप सही सुन रहे हैं भिलाई निवासी NIT Raipur के छात्र चित्रांश अग्रवाल को अमेरिकी software company DocuSign से ₹76 Lakh package का जॉब ऑफर हुआ है शायद यह छत्तीसगढ़ का अबतक का सबसे बड़ा पैकेज है. 21 साल के चित्रांश ने इंटर्नशिप के बाद यह high-paying job हासिल की. वह मई- जून 2026 में Bengaluru office जॉइन करेंगे.
छोटी बड़ी सफलताएं -
उनके पिता ने बताया कि चित्रांश केजी1 से लेकर आजतक परिवार को पढ़ाई के क्षेत्र में खुश करते आया है छोटी सी उम्र में ही उन्होंने सोशल मीडिया के darkside का प्रेजेंटेशन देकर सबको हैरान कर दिया था तभी उसके प्रति एक बड़ी उम्मीद उठी थी जो आज जाकर इस मुकाम में पहुंचा है।
उनकी उपलब्धियों में एक और नाम है क्रिकेट का ,उनके पिता बताते हैं कि चित्रांश अंडर 16 भी खेल चुके हैं और ओपनर बहुत अच्छा खेलता है यानि उनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है।
फैमिली बैकग्राउंड क्या है :-
the bhilai times के interview के अनुसार रोचक बात यह है कि चित्रांश के पिता भी रह चुके हैं NIT रायपुर के छात्र उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियर की पढ़ाई किए हैं और अभी बिजनेस कंसलटेंट के पोस्ट पर काबिज हैं ,
इनकी एक छोटी बहन अभी MBBS छात्र हैं और मम्मी हाउसवाइफ हैं। चित्रांश ने सफलता का श्रेय NIT professor's को दिया, चित्रांश कहते हैं कि सफलता आसानी से नही मिलती , तैयारी के दौरान कई समस्याओं का सामना करना होता है तब जाके सफलता तक पहुंचना होता है।

क्या किया है उसको बताओ मतलब उपलब्धि बताओ
जवाब देंहटाएं